India News (इंडिया न्यूज़), Uttarkashi Love Jihad: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में चल रहे घटनाक्रम का प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने अपना घोषणा की है कि किसी को भी अपने हाथ में कानून नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने सभी को शांति बनाए रखने को कहा है यदि कोई कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी लोगों शांति बनाए रखें- सीएम धामी
वही, उत्तरकाशी जिले के प्रभारी प्रेम चंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी से पुरोला के घटनाक्रम की जानकारी ली। इस घटनाक्रम पर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये कहा कि सभी लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और ये भी कहा गया है कि किसी कानून अपने हाथ में लेना की इजाजत नही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये कहा कि जो भी घटना हुई है। प्रशासन ने अपना काम समय से किया है। कहीं किसी के साथ मारपीट नहीं की गई और न ही लूटपाट की गई है। सभी को शांति से काम करने को कहा गया और ये कहा गया कि अगर कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कानून काम करेगा।
प्रभारी मंत्री दिए निर्देश
वहीं प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला को सभी पक्षों के नागरिकों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी को देवभूमि की परंपरा के अनुरूप आचरण करने का परिचय दिया जाए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए ये कहा कि देवभूमि का शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें। अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण पर पैनी नजर रखने को कहा गया है और साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें- Gujarat Riots: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने तीस्ता सीतलवाड़ को दिए थे 30 लाख रुपय, गुजरात दंगो से जुड़ा मामला आया सामने