- वोट के लिए प्रत्याशियों पर शराब पिलाने का आरोप
इंडिया न्यूज, देहरादून, (Uttrakhand News): धर्म नगरी हरिद्वार के एक गांव में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ व फूलगढ़ की है। स्थानीय पुलिस के साथ ही विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। हरिद्वार में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मी चल रही है और अब तक की जांच में सामने आया है कि चुनाव में वोटों के लिए लुभाने के मकसद से कुछ प्रत्याशियों ने लोगों को जहरीली शराब पिलाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और पुलिस को आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
प्रत्याशियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने के आदेश के बाद प्रत्याशियों के घरों व ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस के अधिकारी कथित आरोपी प्रत्याशियों की तलाश में जुटे हैं। वे उनके घर व ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने बिना पोस्टमार्टम शवों का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रत्याशी घरों से फरार हैं। जानकारी के अनुसार प्रत्याशी ग्रामीणों को उनकी पसंद की देसी, कच्ची व अंग्रेजी शराब पिला रहे हैं।
सारे बिंदुओं पर की जा रही छानबीन : एसएसपी
योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जहरीली शराब कहां बनी, कहां से लाई गई थी और किसने बांटी, इन सारे बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह शराब अन्य किन गांवों में भेजी गई है। पता चलने के बाद उस शराब को समय से जब्त किया जाएगा ताकि बाकी लोगों को बचाया जा सके। मृतकों में पांच ग्रामीणों की मौत घर पर हुई और जबकि दो ग्रामीणों ने जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
जिले के देहात में बड़े पैमाने पर चलता है धंधा, 2019 में 100 से अधिक मौतें
बता दें कि हरिद्वार जिले के देहात में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने व इसकी तस्करी का धंधा होता है। दो साल पहले आठ फरवरी 2019 को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लुपुर समेत अन्य कई गांवों के अलावा सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 44 मृतक अकेले हरिद्वार जिले के थे।
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हुई युवाओं की मौत हृदय विदारक : मनोहर लाल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube