एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के आरोपी नईम को मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आरोपी मृतक का भाई है और 50 हजार का इनामी भी. पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी. पति, पत्नी और उनकी 3 बेटियों की हत्या के आरोपी को आखिर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने नईम को घेरा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में नईम के सीने में गोली लग गई.