पंजाब के पटियाला स्थित राजिंदरा हस्पताल में सर्जरी के दौरान बिजली चले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राजिंदरा अस्पताल में बिजली गुल हो गई। जिससे मरीजों समेत डॉक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजल कट होने से मेन एमरजेंसी की लाइट बंद हो गई। लाइट जाने के समय पेशेंट की सर्जरी हो रही थी, सर्जरी कर रहे डॉक्टर ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा कि सर्जरी के दौरान कई बार लाइट गुल हुई, जिसके चलते वेंटीलेटर भी बंद हो गया।