Tanya Mittal Bold Statement: बिग बॉस 19 की दो जिगरी दोस्त तान्या मित्तल और नीलम गिरी इस वक्त फिर से चर्चा में आ गई हैं, हाल ही में बने शो 'The 50' में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नीलम गिरी भी शामिल हुई हैं, ऐसे में उनकी दोस्त तान्या से एक पैपराजी इवेंट के दौरान उनकी दोस्त नीलम गिरी के बारे में सवाल पूछा गया.
Tanya Mittal Bold Statement: बिग बॉस 19 की दो जिगरी दोस्त तान्या मित्तल और नीलम गिरी इस वक्त फिर से चर्चा में आ गई हैं, हाल ही में बने शो ‘The 50’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नीलम गिरी भी शामिल हुई हैं, ऐसे में उनकी दोस्त तान्या से एक पैपराजी इवेंट के दौरान उनकी दोस्त नीलम गिरी के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ऐसा करारा जवाब दिया जिसने सबको हैरान कर दिया, दरअसल पैपराजी ने तान्या से पूछा कि क्या वह नीलम गिरी को ‘द 50 शो’ में देख रही हैं या उनके गेम पर कुछ कहना चाहेंगी?
तभी तान्या ने बिना देर किए और काफी तीखे अंदाज में जवाब दिया, ‘मैं सिर्फ वही शो देखती हूं जिसमें मैं खुद शामिल हूं, उनके इस एक जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, साथ ही फैन्स इसे तान्या का फालतू का ‘घमंड’ भी बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे उनका बेबाक अंदाज मानकर सही कहते भी नजर आए, आपको क्या लगता है, तान्या ने अपने काम से काम रखते हुए सही जवाब दिया या नहीं?
Tej Pratap Bunglow: यूपी के बाद बिहार में भी सरकारी बंगले में टोटी कांड हुआ…
UPPSC ने 2026 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. PCS, RO/ARO, APO सहित कई…
फरवरी 2026 का कैलेंडर (February 2026 Calendar) भक्ति और उत्सवों (Devotion and Celebrations) से भरा…
Tourism Capital Of India: क्या आप जानते हैं कि भारत की पर्यटन राजधानी किस शहर…
आज दूध सिर्फ पानी मिलाकर नहीं बेचा जाता. कई जगहों पर दूध में डिटर्जेंट, यूरिया,…
Govinda Downfall: हाल ही में एक खबर सुनकर काफी दिलों को टूटना पड़ रहा है,…