India News (इंडिया न्यूज़), Japan Mndatory Laughing Law: हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। हंसने से कई बीमारियां दूर होती हैं। इसी वजह से दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां एक प्रांत में हंसना कानून बना दिया गया है। अब इस प्रांत के लोगों को दिन में कम से कम एक बार हंसना पड़ेगा। यह कौन सा देश है? इस रिपोर्ट के माधियम से हम आपको उस देश के बारें में बताएगें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान वह देश है, जिसके एक प्रांत में यह अजीबोगरीब लेकिन कारगर कानून पारित किया गया है। पिछले हफ्ते जापान के यामागाटा प्रांत में प्रशासन ने अपने लोगों की सेहत का ख्याल रखने के लिए एक खास तरीका निकाला है। प्रशासन ने यह कानून बनाया है कि अब लोगों को दिन में कम से कम एक बार हंसना होगा। दरअसल, इस नियम को बनाने के पीछे एक शोध है, जो हाल ही में वहां की यूनिवर्सिटी में किया गया। इसी वजह से यह कानून बनाया गया। Japan Mndatory Laughing Law
Olympics खिलाड़ियों को मिलते हैं कई फायदे, जानें किस तरह सुविधा की जाती है प्रोवाइड
यामागाटा यूनिवर्सिटी के शोध में दावा किया गया है कि हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे दिल की बीमारियां कम होती हैं और व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है। इस कानून के तहत हंसने की कोई बाध्यता नहीं है, बल्कि नागरिकों को पूरे दिन खुशनुमा माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कानून के तहत लोगों को कार्यस्थलों पर भी हल्का-फुल्का माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब हर महीने की 8 तारीख को हास्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
Free Places To Visit: इस जगह पर रहना-खाना है मुफ्त, अब नहीं पड़ेगा जेब पर कोई बोझ
एक तरफ प्रशासन इस कानून के जरिए बेहतर माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को इस कानून पर आपत्ति है। जापानी कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह कानून मानवीय स्वतंत्रता का हनन करता है। विपक्ष का कहना है कि हंसने या न हंसने का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है। कॉन्स्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा है कि यह कानून उन लोगों का ख्याल नहीं रखता जो किसी बीमारी, उत्पीड़न या दुख के कारण नहीं हंसते।
दूसरी तरफ प्रशासन ने बार-बार कहा है कि यह कानून आदेश के तौर पर नहीं बल्कि प्रोत्साहन के तौर पर बनाया गया है। अगर कोई नहीं हंसता है तो उस पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता।
T20 World Cup India vs Pakistan: भारत और पाक मुकाबले में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री, इस दिन होगा मैच
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.