India News (इंडिया न्यूज़), Girl insulted India with Pakistani boyfriend: बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। उस वीडियो में एक शख्स एक लड़की से कह रहा है कि यह हिन्दुस्तान है तुम्हारा पाकिस्तान नहीं। इस पर लड़की जवाब देती है कि यह है मोदी जी का भारत। चलिए जानते हैं पूरा मामला। इस वायरल वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो एक उबर कैब ड्राइवर बताया जा रहा। खबरों की मानें तो कैब में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में सफर कर रही थी। उसका प्रेमी पाकिस्तानी बताया जा रहा है। सफर के दौरान दोनों ही आपस में बात कर रहे थे। दोनों एक भारत की बुराई कर रहे थे वहीं पाकिस्तान के प्रति प्यार दिखा रहे थे। बस फिर क्या था उबर ड्राइवर का माथा ठनका और उसने गुस्से में दोनों को सड़क पर वहीं उतार दिया।
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दुश्मन देश पाकिस्तान की तारीफ के कसीदे पढ़ रही थी। प्रेमी चिल्ला कर कह रहा था कि उसके देश में कितनी अच्छी चीजें हैं। वहीं भारत को लेकर वह अनाप शनाप बोल रहा था उसकी उस बात पर लड़की हामी भर रही थी। यही बात कैब ड्राइवर को सह नहीं हुई और दोनों को बीच सड़क पर उतार दिया।
Muhammad Yunus का हर अपराध ‘माफ’, दंगों के बीच अंतरिम सरकार क्यों दे रही खूंखार अपराधियों को आजादी
ये घटना 11 अगस्त शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। वीडियो में ड्राइवर चिल्ला रहा है। कहता है कि, “हां, तुम पाकिस्तानी हो ****।” वहीं इस घटना को लड़की रिकॉर्ड करते हुए जवाब दिया, “यह आदमी हमें रात के 12:30 बजे सड़क पर छोड़ गया। यह मोदी जी का भारत है।” बात यहीं खत्म नहीं हुई फिर ड्राइवर ने उन्हें गाली देते हुए आपत्तिजनक बातें बोली। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद घमासान छिड़ा हुआ है।
A Pakistani and his female friend were abusing Indians & calling them Matlabparast.
The Uber driver initially told them to stop being disrespectful. He threw them both out when they crossed their limits.
Man with a spine 🔥 pic.twitter.com/tSY7YCtm8M
— BALA (@erbmjha) August 11, 2024
Flag Unfurl और Flag Hoisting में क्या है अंतर, जानें 15 अगस्त को देश में कैसे फहराया जाता है झंडा
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.