India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Banega SuperPower, दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की हालात कितनी खराब है यह पूरी दुनिया जानती है। सच्चाई से दूर कई लोग ऐसे भी पाकिस्तान के सुपर पवार बनने का सपना देखते है। ऐसे एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक टीवी शो में एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की तकदीर हमारे पूर्वजों ने शानदार लिखी है।
- शख्स का वीडियो वारयल
- लोगों ने लिए मजे
- चांद पर जाने की भी बात कही
वायरल वीडीयो में व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है कि साल 1940 में हमारे बुजुर्गों ने अपनी तकदीर लिखी जिस कारण 7 साल बाद 1947 में हमें पाकिस्तान मिला। व्यक्ति कहता है कि पाकिस्तान में सुपरपवार बनने की पूर क्षमता है। 1947 जैसे आंदोलन की जरूरत है फिर हम ताकतवर बनकर दुनिया के फैसले लेंगे। शख्श के अनुसार पाकिस्तान को एक अच्छी लीडरशिप की जरूरत है अगर मिल जाए तो पांच साल में हम चांद पर होंगे।
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) May 8, 2023
बुजुर्गों की तारीफ
पाकिस्तानी शख्स ने अपने बुजुर्गों के कामों को बहुत ही अच्छा करार दिया, जिन्होंने भारत का बंटवारा कर पाकिस्तान बनाने में मदद की थी। इसके लिए साल 1940 में किए गए प्लान को दोहराने का सरकार से आग्रह किया था। उसके अनुसार बुजुर्गों के अनुसार देश को आगे नहीं बढ़ाया गया। इस पाकिस्तान शख्स के बयान पर लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे है। इंडिया न्यूज वीडिया की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
यह भी पढ़े-