India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur Momos Video: जबलपुर के बरगी इलाके में एक मोमोज की दुकान से जुड़ी बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में मोमोज विक्रेता अपने पैरों से आटा गूंथता हुआ नजर आ रहा है, जिससे मोमोज बनाए जा रहे थे। इस वीडियो के वायरल होते ही इलाके के लोग भड़क गए और दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिस मोमोज को हर उम्र के लोग बड़े चाव से खाते हैं, उसके इस गंदे और अस्वस्थ तरीके से बनाए जाने की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
ग्राम पंचायत सदस्य और स्थानीय लोग पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ताकि दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोमोज बेचने वाले कारोबारी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया और दुकान भी बंद करवा दी।
जबलपुर वायरल वीडियो #mp #momos pic.twitter.com/PFawZ7M3wc
— Devansh Shankhdhar (@Devanshshankh13) September 6, 2024
बता दें कि, बरगी इलाके में इस मोमोज की दुकान का वीडियो वायरल होने के बाद से इलाके के लोग भड़क गए हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदार दोनों पैरों से आटा गूंथ रहा है और इस आटे से मोमोज तैयार किए जा रहे हैं। भोजन बनाने का यह गंदा और अस्वस्थ तरीका सामने आने के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं।
CBSE ने जारी कर दिया 10वीं-12वीं का सैंपल पेपर, जल्दी से यहां से कर लें डाउनलोड
वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोग एकजुट होकर मोमोज की दुकान चलाने वाले कारोबारी के खिलाफ लामबंद हो गए और पुलिस से शिकायत की। ग्राम पंचायत बरगी के सरपंच समेत कई ग्रामीणों ने थाने जाकर सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि इस तरह के घिनौने काम को रोकना जरूरी है, ताकि कोई ऐसा न करे।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर से आकर राजकुमार गोस्वामी और उनके भाई सचिन गोस्वामी ने बरगी इलाके में मोमोज की दुकान लगाई थी। दोनों भाई यहां काफी समय से मोमोज बेच रहे थे और उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
ग्रामीणों के वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस ने दुकान मालिक राजकुमार गोस्वामी और उनके भाई सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके मोमोज सेंटर को भी बंद करा दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने दुकान से मोमोज खरीदना बंद कर दिया है।
बप्पा के लिए भोग में बनाने जा रहें मोदक तो, जान लें उसमें भरा जाने वाला मावा का कितना है सही
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.