होम / Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने को लेकर यात्री की प्रतिक्रिया, रेल मंत्री को भी किया टैग

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने को लेकर यात्री की प्रतिक्रिया, रेल मंत्री को भी किया टैग

Shanu kumari • LAST UPDATED : February 20, 2024, 6:31 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat Express: इंडियन रेलवे में खाने को लेकर अक्सर शिकायते आती रहती है। लेकिन इस बार एक यात्री ने खाने को लेकर अलग तरीके से किया प्रतिक्रिया दी है। कपिल नाम के एक यात्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में परोसे गए भोजन के अपने अनुभव को साझा किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने खाने तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया है।

ये भी पढ़ें- पुतिन की नई प्रेमिका हैं बेहद खूबसूरत, सोशल मीड़िया पर भी काफी एक्टिव

यात्री ने शेयर किया ट्वीट

कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा, “वंदे भारत ट्रेन में बिना तेल और मिर्च मसाले वाला स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद।” साथ में उन्होंने छोले की सब्जी की तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि इस पोस्ट को 19 फरवरी को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स

शेयर किए पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं। कई लोग तो इस डिश को देखकर दंग रह गए। एक व्यक्ति ने लिखा, “यह क्या है? पानीपुरी पानी में उबले हुए चने।” दूसरे ने पोस्ट किया, “पहले मुझे लगा कि यह रसगुल्ला है। फिर जब मैंने ज़ूम इन किया तो देखा कि यह छोला है।” तीसरे ने टिप्पणी की, “यह भयानक लग रहा है।” बता दें बंदे भारत में कई बार खाने को लेकर शिकायत आई है। लेकिन इस बार तरीके ने लोगों का ध्यना खिंचा है।

ये भी पढ़ें- iQOO Neo9 Pro: गेम लवर्स-हैवी यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस दिन लांच होगा नियो 9 प्रो, जानिए कीमत और फीचर्स से लेकर सबकुछ

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.