India news(इंडिया न्यूज़),Viral News: लोकल ट्रेन में बहुत से ऐसे लोग होते है जो बिना टकट के ही सफर करने लगते है। पर कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में महिला अपनी टीकट के साथ-साथ अपने साथ ले जा रही बकरी का भी टीकट लिया है। एक ओर लोग लोकल ट्रेन में टीकट नहीं लेते है तो वहीं ट्रेन में सफर कर रही महिला बकरी का भी टीकट लिया है। @DPrasanthNair नामक ट्विटर यूजर ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
टीटी को बकरी की भी टीकट बताती है
इस वायरल वीडियो में महिला ट्रेन के कोच के अंदर खड़ी है। और उसके साथ एक बकरी भी खड़ी है। वीडियों में ऐसा लग रहा है कि कैमरे के पिछे से एक शक्स खड़ा है। जो इसके साथ है। महिला टीटी से बोलती है कि उसने तीन टीकट लिए है। टीटी यह देखकर हैरान हो जाता है। महिला गर्व के साथ टीटी से टीकट बता रही है। उसके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। महिला की भाषा से लग रहा है कि वह बंगाल की रहने वाली है। लेकिन वीडियो कहा की है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Got this video in WA
This lady is taking her goat in the train..and she bought a ticket for the goat.
Look at her pride in her own honesty when she replies to the ticket collecting officer pic.twitter.com/2Du1Gq8a6o— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) September 5, 2023
वीडियो सोशल मीडिया पर खुब हो रहा बायरल
बकरी लेकर जा रही महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर खुब बायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अभी तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। जबकी कई लोगों ने कमेंट बाक्स में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों का कहना है बकरी महिला के लिए बकरी नहीं बल्की एक परिवार के तरह है। एक लोगों ने कहा यहीं भारत जैसे देश की खुबसूरती है। सोशल मीडिया पर महिला को लोग सराहना भी कर रहे है”
यह भी पढ़े