होम / Google Maps: गूगल मैप्स यूज करना इन यूवकों पर पड़ा भारी, अस्पताल की जगह नदी में जा गिरी इनकी कार-IndiaNews

Google Maps: गूगल मैप्स यूज करना इन यूवकों पर पड़ा भारी, अस्पताल की जगह नदी में जा गिरी इनकी कार-IndiaNews

Ankita Pandey • LAST UPDATED : June 30, 2024, 3:34 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Kerala: आजकल सभी लोग गूगल मैप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है। हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें दो व्यक्ति, जो गूगल मैप्स का उपयोग करके अस्पताल जा रहे थे, वह अपनी कार को उफनती नदी में ले गए, लेकिन वह चमत्कारिक रूप से बच गए। क्योंकि केरल के सुदूर उत्तरी कासरगोड जिले में उनकी कार एक पेड़ से फंस गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रविवार को सोशल मीडिया पर पल्लंची में उफनती नदी से अग्निशमन कर्मियों द्वारा लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब्दुल रशीद नामक एक व्यक्ति ने बताया कि वह दूसरे दिन तड़के पड़ोसी राज्य कर्नाटक के एक अस्पताल जा रहे थे और गूगल मैप्स का उपयोग कर आगे बढ़ रहे थे। गूगल मैप्स पर एक संकरी सड़क दिखाई दे रही थी, और उन्होंने अपनी कार उस सड़क से होकर गुजारी। वाहन की हेडलाइट से हमें लगा कि हमारे सामने कुछ पानी है। लेकिन, हम यह नहीं देख पाए कि दोनों तरफ नदी थी और बीच में पुल था। पुल के लिए कोई साइडवॉल भी नहीं थी।”

बचाव कर्मियों ने बचाया

उन्होंने आगे कहा कि कार में अचानक पानी की धारा में बहने लगी और बाद में नदी के किनारे एक पेड़ में फंस गई। इस समय तक वे कार का दरवाज़ा खोलने में सफल रहे, गाड़ी से बाहर निकले और बचाव कर्मियों को अपना स्थान भेजकर उनसे संपर्क किया। बाद में, दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रस्सियों का उपयोग करके दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। रशीद ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम वापस जीवन में आ सकते हैं। हमें सच में लगता है कि यह पुनर्जन्म है’

इससे पहले भी हो चुका है हादसा

केरल में पिछले महीने ही हैदराबाद के पर्यटकों का एक समूह कोट्टायम में कुरुप्पंथरा के पास एक उफनती नदी में जा गिरा, ऐसा जाहिर तौर पर गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने के बाद हुआ। पास की पुलिस गश्ती इकाई और स्थानीय निवासियों के प्रयासों से चारों लोग सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे, लेकिन उनका वाहन पूरी तरह डूब गया।

Mann ki Baat: मां से लेकर पेरिस ओलंपिक तक.., पीएम मोदी ने मन की बात में इन मुद्दों का किया जिक्र-Indianews 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT