अनिल अंबानी : अर्श से फर्श तक की कहानी अनिल अंबानी को भी बिजनेस विरासत मिला था। सन 2000 के दशक में चमचमाती जिंदगी जीने वाले और हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले अनिल अंबानी कैसे आज अर्श से फर्श तक आ गए।
साल 2005-06 में रिलायंस अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप R-ADAG के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनकी कारोबारी सफलता की कहानियां अक्सर मीडिया में सुनाई जाती थी।