बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं
इस समय उर्वशी पेरिस फैशन वीक में पहनी एक ड्रेस की वजह से सुर्खियों मेंं छाई हुई हैं
बिते दिनों उर्वशी रौतेला विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शो में पेरिस फैशन वीक में बतौर शोस्टापर्स शामिल होने के लिए पेरिस गई हुई थी
लेकिन वर्तमान समय मे फ्रांस में बिगड़े हुए माहौल को देखते हुए कुछ विषम परिस्थितियों के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखतें हुए अभिनेत्री पेरिस फैशन वीक में शामिल नही हो पाई
उर्वशी रौतेला का यह पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया कयास लगा रहे है, कि सभवतः उनकी यह ब्लैक ड्रेस उनके पेरिस फैशन वीक कलेक्शन का हिस्सा होे सकता है