A view of the sea

एलआईसी आईपीओ का आधिकारिक ऐलान देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम  के आईपीओ का इंतजार  खत्म हो चुका है।  कंपनी ने अपने आईपीओ का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

यह मेगा आईपीओ 4 मई  को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 मई, 2022  को बंद होगा।  एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 मई को खुलेगा। 

सरकार इस आईपीओ के जरिए 21000 करोड़ का  फंड जुटाएगी।  इसके बावजूद यह आईपीओ भारतीय इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने कहा कि एलआईसी की लिस्टिंग सरकार के लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी का हिस्सा है और इससे लंबे समय में कॉपोर्रेशन के वैल्यू में काफी इजाफा होगा।

सरकार ने प्रति शेयर का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये  तय किया है।  एक लॉट में 15 शेयर होंगे।  यानि कि इस आईपीओ में निवेश के लिए कम से कम 14,235 रुपए लगाने होंगे