A view of the sea

 कैसे एक कुंवारा लड़का बना 87 बच्चों का पिता, 2025 में हो सकती है शतक

वैसे तो हर कपल चाहता है कि वो माता-पिता बने और उनके कम से कम 1-2 बच्चे हो लेकिन क्या आपको पता कि अमेरिका के एक व्यक्ति के 87 बच्चे हैं।

उसका कहना है कि इस साल उसके 100 बच्चे तो पूरे हो ही जाएंगे, हैरानी की बात तो यह है कि वो अवविवाहित है।

कैलिफोर्निया में रहने वाले कायली गॉर्डी(Kyle Gordy) 32 साल के है और अब तक वो 87 बच्चों पिता बन चुके है।

दरअसल कायली एक स्पर्म डोनर(Sperm Donor) हैं और वह कई कप्लस को हेल्प करते है, दुनियाभर के कपल्स उनसे उनके स्पर्म की मांग करते हैं।

उनका कहना है कि उन्होनें कोई टार्गेट सेट नहीं किया है कि वह कितने बच्चों के पिता बनेंगे, वो ये भी कहते है कि अभी तो बस शुरुआत ही है।

यह बात से लोगों को काफी हैरानी होती है कि कायली(Kyle Gordy) मुफ्त में स्पर्म डोनेट करते है और वो इसके लिए स्पर्म डोनेशन भी नहीं लेते हैं।

इस वर्ष स्वीडन, नॉर्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में उनके 14 बच्चे जन्म लेंगे और उनका सबसे बड़ा बच्चा 10 साल का हो गया हैं।

ये भी देखें