A view of the sea

अगर तू मेरा कृष्ण होता मैं होती तेरी राधा .. तो हमारा इश्क़ भी उनकें जैसा रह जाता आधा..!! राधे राधे..!!

प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब पागल सी होने लग गयीं हूँ बंसी की धुन सुनके मधुर मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।

सुनो कान्हा, जिस पल कोई आस न हो, उस पल भी तुझसे आस बाकि हो ! मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो ! राधे राधे... !

जो अधूरी होकर भी पूरी है जिसके बिना ये दुनिया सुनी है… वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!! राधे राधे... !

ये भी देखें