A view of the sea

घर में आसानी से तैयार करें होली के सूखे व गीले रंग

मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त कलर्स से रैशेज, खुजली, बर्निंग जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

इस बार घर में ही तैयार कर सकते है होली के लिए सूखे व गीले रंग। बहुत ही कम मेहनत और वक्त में बना सकते हैं होली के रंग व गुलाल।

लाल रंग होली के लिए लाल गुलाल बनाने के लिए आप गुड़हल, गुलाब और पलाश इन तीनों का फूल इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फूलों को अच्छे से धूप में सुखा लें फिर इन्हें पीसकर पाउडर बना लें। चाहें तो इसमें चावल का आटा या चंदन पाउडर भी मिक्स कर सकते हैं।

नीला रंग नीला रंग बनाने के लिए आपको चाहिए अपराजिता के फूल। इन फूलों को दो से तीन दिनों तक अच्छे से धूप में सुखा लें। चावल को भी धोकर अच्छे से सुखाना है। फिर इन दोनों को मिक्सी में पीस लें। तैयार हो गया नेचुरल नीला कलर।

मजेंटा रंग मजेंटा रंग बनाने के लिए फूल नहीं बल्कि आपको चाहिए चुकंदर। इसे काटकर पानी में भिगो दें। सुबह इस मिश्रण को उबाल लें।

पीला रंग इसके लिए बराबर-बराबर मात्रा में हल्दी पाउडर मिलाएं। दूसरा तरीका है गेंदे या पीले गुलदाउदी को सुखाकर इसे सूखा पीस लें और इसमें हल्दी पाउडर मिला लें। गीले कलर चाहिए, तो इसमें पानी मिला लें।

हरा रंग हरा गुलाल बनाने के लिए मेहंदी पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे बनने वाला गुलाल त्वचा के लिए तो अच्छा होता है। मेंहदी पाउडर में हल्का चंदन पाउडर मिक्स कर सकते हैं।

ये भी देखें