A view of the sea

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल! शुभ नवरात्रि

सुबह सुबह लो मां का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम! जननी है वो तो वो ही काली, दर पर उसके ना रहता, किसी का दामन खाली!

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं रुक मैं अभी आती हूँ। Happy Navratri To All May Maa Durga Bless You

ये भी देखें