Mar 30, 2022
India News Editor
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि
सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ
गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज
आती हैं
रुक मैं अभी आती हूँ।
Happy Navratri To All
May Maa Durga Bless You
ये भी देखें
ये आदतें कम कर सकती है आपकी वेल्यू
छू भी नहीं पाएगा HMP वायरस अगर डाइट में एड कर ली ये 6 चीजें
दिल्ली में इतनी है वोटर्स की संख्या
कौन करने जा रहा है कंगाल पाकिस्तान पर करोड़ों की बारिश?