Jun 09, 2024
Itvnetwork Team
बिग बॉस फेम मनीषा रानी का जन्मदिन आज
जानिए कैसै बनी मनीषा रानी लाखों की मालकिन
मनीषा रानी आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही है
मनीषा रानी एक डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
मनीषा रानी ने अपने करीयर की शुरूआत वेट्रेस , बैकग्राउड डांसर के रूप में की और काफी मेहनत के बाद सफलता के शिखर पर पहुंची
मनीषा रानी पहली बार भारतीय टेलीविजन पर एक डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में दिखाई दीं
उन्होंने 2023 में रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भाग लिया, जहां वह दूसरी रनर-अप रहीं
उन्होंने जमना पार, नज़र ना लगे, बुलेरो जैसे कई हिट गाने दिए
2024 में, उन्होंने डांस-रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में वाइल्ड-कार्ड प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और सीज़न की विजेता बनकर उभरीं
आज वह बहुत लोगो की रॉल मॉडल बन चुकी है और अपनी मेहनत और टेलेंट के दम पर लाखो कमाती है
Ice Facial से होने वाले नुकसान
Learn more
ये भी देखें
समुंद्र मंथन से निकले वो 14 रत्न जिनके लिए स्वयं भगवान को भी आना पड़ा था धरती पर
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे