A view of the sea

ऋषभ पंत ने शेयर की बहन साक्षी की सगाई की फोटो, देखें

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने सगाई कर ली है

भारतीय विकेटकीपर ने सोशल मीडिया के ज़रिए बहन साक्षी के साथ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी

खुद साक्षी पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए अपनी सगाई जानकारी दी. पंत ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, "मुबारक को बहन

पंत ने परिवार के साथ इवेंट की तस्वीरें शेयर कीं

पंत ने परिवार के साथ इवेंट की तस्वीरें शेयर कींपंत की बहन साक्षी ने अपने होने वाले पती अंकित चौधरी के साथ सगाई की तस्वीरें साझा कीं

साक्षी ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, "यहां है हमारी लव स्टोरी का अगला चैप्टर."

साक्षी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं.बता दें कि साक्षी भाई पंत से 2 साल बड़ी हैं

ये भी देखें