A view of the sea

हज जाने से पहले जान लें यह नई अपडेट, नए नियम हुए लागू

सऊदी अरब में 14 जून से हज शुरू हो रहा है, इस बार हज जाने वाले लोगों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, नए नियमों का उद्देश्य हज प्रक्रिया को आसान करना और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है

इस बार दुनियाभर से 20 लाख से ज्यादा मुस्लिम सऊदी पहुंचने वाले हैं

सऊदी  सरकार के नए नियमों के अनुसार अब हज पर जाने वाले हाजियों को मक्का विजिट की परमिट लेना अनिवार्य है। बिना परमिट के मक्का जानं वाले लोगो को वापस भेज दिया जाएगा।

सभी तीर्थयात्रियों से ऑफिशियल गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए आदेश दिए गए है

सऊदी के नए नियमों के तहत अगर कोई बिना परमिट यात्रा करते हुए मिलता है तो करीब 11 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा

हज के दोरान किसी भी राजनीतिक नारेबाज़ी को मंज़री नही दी जाएगी

हजयात्रियों के लिए सऊदी हज मंत्रालय ने नुसुक कार्ड लॉन्च किए है,नुसुक कार्ड को हर हाजी को दिया जाएगा, यह कार्ड हज यात्री की पहचान और फर्जी यात्री की एंट्री को रोकगा

मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई  कि 23 मई से यह नियम लागू हो गया है और 21 जून तक जारी रहेगा

भारत मे 7 लाजवाब मानसून

ये भी देखें