इंटरव्यू के दौरान अनजाने में की जाने वाली 10 बॉडी लैंग्वेज मिस्टेक
बॉडी लैंग्वेज में करने वाली मिस्टेक झुकने से लेकर आंखों से संपर्क करने से बचने तक, यहां कुछ शारीरिक भाषा संबंधी गलतियां दी गई हैं जिनसे आपको मनचाही नौकरी पाने के लिए नौकरी के साक्षात्कार के दौरान बचना चाहिए। अधिक जानने के लिए पढ़े।