A view of the sea

100 साल का दूल्‍हा और 102 साल की दुल्‍हन देखें ये अनोखी शादी

अमेर‍िकी राज्‍य पेंसिल्वेनिया के मार्जोरी फिटरमैन और बर्नी लिटमैन ने एक बार फ‍िर ये साबित कर दिखाया है की प्यार की कोई उम्र नहीं होती। 

अमेर‍िकी राज्‍य पेंसिल्वेनिया के मार्जोरी फिटरमैन और बर्नी लिटमैन ने एक बार फ‍िर ये साबित कर दिखाया है की प्यार की कोई उम्र नहीं होती। 

102 साल की मार्जोरी फिटरमैन ने 100 साल के बर्नी लिटमैन के साथ शादी रचाई है और बेहद खुश हैं। 

दोनों 9 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जब इन्‍होंने अपने पर‍िवार को शादी करने के बारे में बताया, तो सब खुशी से झूम उठे। 

लिटमैन की पोती सारा लिटमैन ने बताया क‍ि जब उनके दादा ने शादी करने की इच्छा व्यक्त की तो परिवार आश्चर्यचकित था। लेकिन सब बेहद खुश थे।

दादाजी चाहते थे क‍ि शादी को कानूनी दर्जा दिया जाए, इसल‍िए उन्‍होंने 19 मई को शादी करने के बाद मैरेज रज‍िस्‍ट्रेशन भी कराया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सबसे उम्रदराज कपल की शादी का मौजूदा विश्व रिकॉर्ड ब्रिटेन के डोरेन और जॉर्ज किर्बी के नाम है, जिनकी 2015 में शादी हुई थी।

उस वक्‍त दोनों की कुल उम्र 194 साल और 279 दिन थी। उस ह‍िसाब से देखें तो मार्जोरी फिटरमैन और बर्नी लिटमैन 202 साल की उम्र में शादी की।

हिंदू धर्म में स्वस्तिक का क्या है महत्व

ये भी देखें