धरती के गर्भ में अनगिनत रहस्य छिपे हैं। जब हमें लगता कि हम विका, में बहुत आगे आ गए हैं तब धरती के गर्भ से कुछ न कुछ ऐसा निकल आता है जो हमारे दावों पर पानी फेर देता है
स्वीडन में खुदाई के दौरान वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे कंकाल खोज निकाले हैं, जिनसे साबित होता है कि आज से 1000 साल पहले भी सफल कॉस्मेटिक सर्जरी होती थी
इन खोपड़ियों से ये पता चलता है कि वाइकिंग युग की महिलाओं को कॉस्मेटिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था
वैज्ञानिकों के अनुसार शायद सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाओं ने इस तरह की सर्जरी करवाई हो
वैज्ञानिकों के अनुसार शायद सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाओं ने इस तरह की सर्जरी करवाई हो
शोधकर्ताओं की टीम के प्रमुख मैथियास टॉपलाक ने कहा कि "हम नहीं जानते कि ये तीनों महिलाएं कहां की रहने वाली थीं"
आगे उन्होंने कहा, "हमें ये भी नहीं पता कि ये महिलाएं कहां पली-बढ़ीं और उनके सिर में ये सर्जरी कहां की गई"
"लेकिन एक बात तो 100 फीसदी सच है कि उस वक्त भी कॉस्मेटिक सर्जरी की प्रक्रिया होती थी"
बाल चिकित्सा प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख जेसी गोल्डस्टीन के अनुसार शायद यह विनाशकारी रहा होगा
क्योंकि, अगर ये तरीका अपनाया गया होगा, तो इसका ब्रेन के कामकाज पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ा होगा
अन्य शोधकर्ताओं का मानना है कि लंबे सिर वाले लोग अधिक सुंदर नजर आते हैं, उन्हें ज्ञानवान भी समझा जाता है