माता मेरी पालनहारभक्ति का हैं आधारमैया तुम मुक्ति का धामदुष्टों के संघार के लिएहर युग में लेती अवतार।
जिसका था इंतजार वो घड़ी आ गईसिंह पर सवार माता रानी आ गईहोगी अब मन की हर मुराद पूरीदुख हरने मैया घर मेरे आ गईं।
जोर से बोलो जय माता दीसब मिल बोलो जय माता दीनवरात्रि की हो गई शुरुआतनौ दिनों तक भरपूर मिलेगा मैया का प्यार।
माता जगदंबा करें आपका कल्याणमाता दुर्गा करें आपकी सुरक्षामां अन्नपूर्णा भरें घर का भंडारमाता सरस्वती करें ज्ञान का संचारइसी कामना के साथआपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।