A view of the sea

माता मेरी पालनहार भक्ति का हैं आधार मैया तुम मुक्ति का धाम दुष्टों के संघार के लिए हर युग में लेती अवतार।

जिसका था इंतजार वो घड़ी आ गई सिंह पर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद पूरी दुख हरने मैया घर मेरे आ गईं।

जोर से बोलो जय माता दी सब मिल बोलो जय माता दी नवरात्रि की हो गई शुरुआत नौ दिनों तक भरपूर मिलेगा मैया का प्यार।

माता जगदंबा करें आपका कल्याण माता दुर्गा करें आपकी सुरक्षा मां अन्नपूर्णा भरें घर का भंडार माता सरस्वती करें ज्ञान का संचार इसी कामना के साथ आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।

ये भी देखें