A view of the sea

बिना ढंग का काम किए 23 साल की लड़की कमाती है 80 लाख

अमेरिका के हॉस्टन की रहने वाली ग्रेस रयू (Grace Ryu) नाम की लड़की ऐसी नौकरी करती है, जो उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करे।

उसकी दिलचस्पी के मुताबिक ही वो नौकरी करती है और इससे ज़बरदस्त कमाई कर रही है। उसका कहना है कि वो अपनी ज़िंदगी में कभी भी 9 से 5 की नौकरी नहीं करनी चाहिए।

23 साल की एक कॉलेज स्टूडेंट ने ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है कि वो साल के $96,000 यानि 80 लाख 15 हज़ार रुपये से भी ज्यादा रुपये कमा लेती है। 

वो हॉस्पिटैलिटी से लेकर टेक्नोलॉजी और सेल्स तक की नौकरी करती है। उसने टेक्सस की एक यूनिवर्सिटी से रिक्रिएशन, पार्क और टूरिज़्म साइंस की पढ़ाई की है लेकिन साथ-साथ नौकरी भी करती रही है।

उसने न्यूयॉर्क में कुछ महीने तक लिव इन नैनी की नौकरी की। दो महीने बाद वो टेक्सस वापस आ गई और पार्ट टाइम नैनी की नौकरी करने लगी। 

इसके अलावा उसने टेक सेल्स और अकाउंट मैनेजर के तौर पर भी नौकरी की। 

डॉगवॉकर भी बनी, क्रिएटर, टिकटॉक पार्टनर एनफ्लुएंसर, मार्केटर जैसी कई फ्रीलांस नौकरियां करने के बाद वो अपने माता-पिता के घर में रहने कोरिया चली गई।

उसके पास घर है, जिसे वो किराये पर भी देती है। वो अब इस पैसे को इंवेस्ट करती है और घूमती-फिरती है। 

भगवान के पास इतने समय से ज्यादा नहीं रखना चाहिए भोग

ये भी देखें