A view of the sea

हवा में 179 लोगों का हुआ खून, नजारा देख भगवान भी कांप गए

साल 2024 का दिसंबर महीना दुनिया के लिए बहुत विनाशकारी साबित हुआ है। 

दिसंबर में पूरी दुनिया में 6 विमान हादसे हुए हैं इनमें 234 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया। आइए जानें इनके बारे में। 

दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर हुई विमान दुर्घटना की वजह बताई जा रही है कि, लैंडिंग गियर की विफलता का कारण ये दुर्घटना हुई है। यह हादसा  29 दिसंबर को हुआ। 

25 दिसंबर, 2024 को अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ERJ-190AR कजाकिस्तान के अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 38 लोग मारे गए। 

22 दिसंबर, 2024 को दक्षिणी ब्राजील में स्थित ग्रामाडो शहर में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक परिवार के दस सदस्यों की मौत हो गई।

नॉर्थ कोस्ट एविएशन द्वारा संचालित ब्रिटन-नॉर्मन BN-2B-26 आइलैंडर 22 दिसंबर, 2024 को पापुआ न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। 17 दिसंबर, 2024 को सेसना 208बी ग्रैंड कारवां हवाई के होनोलुलु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया 

ये भी देखें