अली मर्चेंट ने अंदलीब जैदी के साथ किया तीसरा निकाह, देखें शादी की ये तस्वीरें
'बिग बॉस' और 'लॉक अप' जैसे कई रियलिटी शोज में काम कर चुके अली मर्चेंट ने 2 नवंबर को अपनी तीसरी शादी कर ली है।
38 साल के अली मर्चेंट ने 2 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंदलीब जैदी के साथ निकाह किया है।
अली मर्चेंट ने दो शादियां की थी। पहली सारा खान के साथ हुई थी, जो दो महीने में ही टूट गई थी। फिर दूसरी इनकी अनम मर्चेंट से हुई थी और 5 साल बाद इस रिश्ते से भी दोनो अलग हो गए।
अली मर्चेंट ने तीसरी शादी पेशे से एक मॉडल अंदलीब जैदी से किया है। इन दोनों की मुलाकात एक फैशन-शो के दौरान हुई थी।
अली मर्चेंट 15 नवंबर को मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन देंगे।