सलमान खान के 5 विवादित बयान! जिसने सभी को किया हैरान, महिलाओं पर कर चुके हैं टिप्पणी
महिलाओं के कपड़े
“जब आप एक अच्छी फिल्म बनाते हैं तो सब जाके देखते हैं, शुद्ध परिवार के साथ। कोई दोहरा मापदंड नहीं है। मुझे लगता है औरतो की जो बॉडी है वो कही जादा कीमती है। तो वो जितनी ढकी हुई होंगी मुझे लगता है कि बेहतर है। यह मुझे महसूस होगा।”
मुझे बलात्कार वाली महिला जैसा महसूस हुआ
“जब मैं शूट के बाद रिंग से बाहर आता था, तो मुझे ऐसा महसूस होता था कि मेरे साथ रेप हुआ है। मैं सीधे नहीं चल सकता था”
जब सलमान ने भंगी शब्द का किया इस्तेमाल
“मैं यह कदम उठाते हुए ‘भंगी’ की तरह दिखती हूं!”
कैटरीना कैफ को बुलाया लेबर यानी मजदूर
“वह आपके लिए भारत की सबसे बड़ी स्टार हैं। लेकिन मेरे हिसाब से कटरीना मजदूर है। वह खुद पर कितना काम करती है। आप लोगों को उससे सीखना होगा”
गुजारिश का बॉक्स ऑफिस फेलियार
“अरे, उसमें तो माखी उड़ रही थी, लेकिन कोई मचर भी नहीं गया देखने। अरे, कोई कुत्ता भी नहीं गया। (भले ही फिल्म के चारों ओर एक मक्खी भिनभिना रही हो, एक मच्छर भी फिल्म देखने नहीं गया। एक कुत्ता भी नहीं गया)”