भारत में 5 दर्शनीय Toy Trains

कालका-शिमला

हिमाचल में स्थित यह रेल यात्रा बहुत ही शानदार है। इसमें 96 किमी तक फैले 20 ट्रेन स्टॉप, 103 सुरंगें, 800 पुल और 900 मोड़ हैं।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। इसे साहसिक और सरल इंजीनियरिंग समाधानों का उपयोग करके बनाया गया था।

नीलगिरि माउंटेन रेलवे

 ऊटी हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान तमिलनाडु स्थित टॉय ट्रेन मुख्य आकर्षण है।

कांगड़ा घाटी रेलवे-

यह ट्रेन 1929 में चालू की गई थी।

यह पंजाब के पठानकोट से कांगड़ा और पालमपुर होते हुए जोगिंदर नगर तक जाती है।

प्लेन में Turbulence के दौरान रखें इन 7 बतों का ध्यान

Learn more