टाइट-टाइट रहता है पेट? जानिए कारण और बचावThick Brush Strokeटाइट-टाइट रहता है पेट? जानिए कारण और बचावThick Brush Strokeभागदौड़ भरी जिंदगी कई बीमारियों को जन्म देने के लिए काफी है. ये शरीर के हर अंग को तोड़ रही हैं.Thick Brush Strokeइसमे पेट से जुड़ी दिक्कतें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं, चाहें मोटापा हो या फिर कोई और परेशानी.Thick Brush Strokeलोगों में पेट टाइट होने की परेशानी देखी जाती है. इसे लोग सामान्य समझ अनदेखा कर देते हैं.Thick Brush Strokeहेल्थलाइन के मुताबिक, यदि आपका पेट टाइट रहता है तो इसके कुछ खास कारण हो सकते हैं.Thick Brush Strokeप्रोसेस्ड फूड का सेवन, इस फूड में फैट की मात्रा अधिक होती है, जो पेट व आंत में फैट जमा कर देती है.Thick Brush Strokeदेर तक एक जगह बैठकर काम करना, ऐसा करने से किसी प्रकार की कोई एक्सरसाइज नहीं हो पाती है.Thick Brush Strokeपेट का टाइट होना आंत में अधिक फैट का भी संकेत हो सकता है. इसके चलते पेट में तनाव बढ़ने लगता है.Thick Brush Strokeअगर आपकी फैमिली में पैरेंट्स के खानदान में पेट का मोटापा अधिक होता है तो भी यह दिक्कत संभव है.Thick Brush Strokeपेट टाइट होने की परेशानी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक देखी जाती है. ऐसे में वर्कआउट जरूर करें.Thick Brush Strokeपेट टाइट होने पर साबुत अनाज, फल व सब्जियों को आहार में शामिल करें. साथ ही, रोज एक्सरसाइज करें.