IndiaNews Logo

रसोई में 5 चीजों का गिरना है अशुभ! हो सकती है बड़ी अनहोनी

रसोई में 5 चीजों का गिरना है अशुभ! हो सकती है बड़ी अनहोनी

वास्तु शास्त्र के अनुससार, घर में रसोई में धन, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि का वास होता है.

इसलिए रसोई को हमेशा साफ रखना चाहिए और कुछ वास्तु नयमों का पालन भी करना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में रखी कुछ चीजों को बेहद सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए

अगर ये चीजें अगर हाथ से फिसलकर गिर जाएं, तो अपशकुन होता है और बड़ी अनहोनी का संकेत होता है

 वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में नमक का गिरना, धन की हानि का संकेत माना जाता हैं, इसलिए सभालकर नमक का इस्तेमाल करें

वास्तु के अनुसार किचन में दूध का उबलकर गिरना भी बेहद अशुभ होता है और परिवार तंगी आने का संकेत होता है. इसलिए सावधानी जरूर बरतें

रसोई में बार-बार चावल का गिरना भी अच्छा नहीं होता, ऐसा होने से घर में झगड़े और आपसी तनाव बढ़ता है.

किचन में हाथ से तेल का गिरना भी बड़ी दुर्घटना होने का संकेत माना जाता है, इसलिए खाना बनाते समय सावधानी बरतें

वास्तु के अनुसार, रसोई में हल्दी का गिरना की अच्छा नहीं होता है, ऐसा होना समाज में अपमान, मानहानि का संकेत होता है.

Read More