घर में आए शुभ संदेश,धरकर खुशियों का वेशपुराने साल को अलविदा है भाई,है सबको नवीन वर्ष की बधाई।हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं!
सोचा किसी अपने से बात करें,अपने किसी खास को याद करें,किया जो फैसला हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाए देने का,मेरे दिल ने कहा क्यों न Wish करने की शुरुआत आप से करें।हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक बधाई !
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों सेहर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से।हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं!
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथआपको ये नव वर्ष मुबारक मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक बधाई !