A view of the sea

कच्चे केले खाने के 6 लाजवाब फायदे, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

पका केला तो सब खाते हैं,लेकिन बहुत कम ही लोग होगे जो कच्चे केले को खाना पसंद करते होगें।

कच्चे केले में आयरन,और ज़िंक मौजूद होते है जो खून बढ़ाने में मदद करते है।

कच्चे केले में फ़ाइबर पाया जाता है,जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाये रखता है।

कच्चे केले में मौजूद Vitamin B6 दिमाग को तेज बनाता है और मस्तिष्क का विकास करता है।

कच्चे केले के सेवन से डायबिटीज़ कंट्रोल मे रहता है।

कच्चा केला खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

कच्चे केले के सेवन से किडनी सही से फंक्शन करता है।

इसके सेवन से कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोका जा सकता है।

ये भी देखें