Dec 04, 2024
Akriti Pandey
रोजाना लहसुन खाने के 7 गजब के फायदे
सुबह खाली पेट लहसुन(Garlic) की एक कली चबाने से इम्यूनिटी बढ़ती है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
लहसुन(Garlic) का सेवन त्वचा की समस्याओं से बचाने में मदद करता है,और त्वचा की सुंदरता को बढ़ाता है।
लहसुन में मौजूद सल्फर यौगिक कैंसर कोशिकाओं(Cancer Cells) के विकास को रोकने में बहुत मदद करते हैं।
लहसुन(Garlic) के सेवन से मानसिक थकान को दूर किया जा सकता है।
लहसुन(Garlic) से हृदय रोग के जोखिम को कम किया जा सकता है,और रक्त प्रवाह को भी बेहतर बनाया जा सकता है।
इसके सेवन से आर्थराइटिस जैसी बीमारियों के दर्द से आराम मिलता है और सूजन को भी कम किया जा सकता है।
आप सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली को खा सकते है, इसको खाने में पका कर खाया जा सकता है और इसका तेल भी आप इस्तेमाल कर सकते है ।
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’