A view of the sea

भारत के 7 अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन, जिनका नाम सुनते ही हंस पड़ेंगे

भारत मे हजारों रेलवे स्टेशन है, और इनके अलग अलग नाम है, इसमें से कुछ स्टेशन के नाम ऐसे है, जिन्हें सुन कर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे

बीबीनगर रेलवे स्टेशन यह दक्षिणी भारत के विजयवाड़ा डिविजन में पड़ने वाला रेलवे स्टेशन है

बाप रेलवे स्टेशन यह राजस्थान के जोधपुर में स्थित  एक बहुत ही छोटा स्टेशन है

साली रेलवे स्टेशन साली नामक रेलवे स्टेशन भी राजस्थान में ही है, यह अजमेर से करीब 53 किलोमीटर दूर है

नाना रेलवे स्टेशन यह राजस्थान के उदयपुर के पास स्थित एक रेलवे स्टेशन है

काला बकरा यह रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर जिले में स्थित है

ओढ़निया चाचा नाना, बाप और ओढ़निया चाचा तीनों रेलवे स्टेशन राजस्थान में ही स्थित है

बिल्ली जंक्शन यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित है

ये भी देखें