शादी में पहनी 75 लाख की साड़ी, सालों बाद डिजाइनर ने बताया सच
ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। जब उनकी शादी हुई तो उनकी साड़ी काफी चर्चाओं में रही। जिसकी कीमत हर कोई जानना चाहता है।
ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की थी। एक्ट्रेस के हर मूवमेंट की तरह उनकी शादी पर भी सभी की निगाहें थीं।
ऐसे में सभी का ध्यान खींचा था ऐश की साड़ी ने कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऐश की इस कांजीवरम साड़ी की कीमत 75 लाख रुपए थी। जिसे डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था।
अब नीता लुल्ला ने खुद उनकी डिजाइन की इस साड़ी के बारे में बात की और इसके वर्क के बारे में बताया।
बॉलीवुड हंगामा से हुई खास बातचीत में जब उनसे ऐश की इस साड़ी की कीमत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सच में आप इसके चक्कर में पड़ गए?'
नीता ने इसके बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'आप अपना गणित लगाओ. मेरा मतलब कांजीवरम साड़ी से है, इसकी कीमत कितनी होगी? इसकी कीमत एक करोड़ या 75 लाख रुपए तो नहीं हो सकती, है ना? एक अच्छी तरह से कटेड,
अच्छी तरह से फिट कढ़ाई वाली जरदोजी ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ एक बेसिक ब्लाउज. मेरा मतलब है कि क्या आप ज्वेलरी को भी वेडिंग आउटफिट में काउंट कर रहे हैं? मुझे नहीं पता कि इसमें गणित कहां है.' इसके अलावा, जब उनसे पूर्व मिस वर्ल्ड की वेडिंग आउटफिट की कीमत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने विनम्रतापूर्वक इनकार करते हुए कहा, 'मुझे याद नहीं है.'