IndiaNews Logo

न्यू ईयर पर कहां होती है दुनिया की सबसे शानदार आतिशबाजी? जानिए इन 9 देशों के नाम

न्यू ईयर पर कहां होती है दुनिया की सबसे शानदार आतिशबाजी? जानिए इन 9 देशों के नाम

सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस के ऊपर होने वाली आतिशबाज़ी दुनिया की सबसे आइकॉनिक मानी जाती है.

ऑस्ट्रेलिया (सिडनी)

टाइम्स स्क्वायर में होने वाला न्यू ईयर सेलिब्रेशन और शहरभर में होने वाली आतिशबाजी लोगों को खासा आकर्षित करती है.

अमेरिका (न्यूयॉर्क)

बुर्ज खलीफा पर होने वाली वर्ल्ड फेमस फायरवर्क्स दुबई को न्यू ईयर की सबसे चमकदार जगहों में शामिल करती है.

संयुक्त अरब अमीरात (दुबई)

एफिल टावर के पास होने वाली आतिशबाज़ी पेरिस को नए साल की रात और भी रोमांटिक बना देती है.

फ्रांस (पेरिस)

टोक्यो में पारंपरिक और आधुनिक अंदाज़ का संगम देखने को मिलता है, जहां शालीन आतिशबाज़ी खास पहचान है.

जापान (टोक्यो)

कोपाकबाना बीच पर समुद्र के किनारे होने वाली विशाल आतिशबाजी दुनियाभर में मशहूर है.

ब्राजील (रियो डी जेनेरियो)

लंदन आई और टेम्स नदी के किनारे होने वाली फायरवर्क्स नए साल की रात को यादगार बना देती है.

यूनाइटेड किंगडम (लंदन)

मैड्रिड में म्यूज़िक, भीड़ और रंगीन आतिशबाज़ी के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है.

स्पेन (मैड्रिड)

Read More