Feb 23, 2022
India News Editor
जानी-मानी मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का 74 साल में निधन, दिग्गज अभिनेत्री ने केरल में अपने घर पर ली अंतिम सांस
मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की प्रमुख भी थीं, उनके निधन पर केरल के सीएम पी विजयन ने भी शोक प्रकट किया है
मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक भरथन की पत्नी थीं। ललिता के परिवार में उनके पुत्र सिद्धार्थ भरथन और पुत्री श्रीकुट्टी हैं
मलयालम दिग्गज अभिनेत्री केपीएसी ललिता ने अपने दमदार अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी
ललिता ने 1969 में केएस सेथुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म कूट्टुकुडुमबम से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था
ललिता ने 1970 के दशक में कुछ समय के लिए अभिनय से दूरी बना ली थी लेकिन 1983 में 'कट्टथे किलिक्कूडु' फिल्म से फिर वापसी की
ये भी देखें
भारत को मुश्किल में डालने वाले Travis Head की पत्नी किसी हीरोइन से कम नहीं, देखे तस्वीरें
युद्धग्रस्त सीरिया में रहते हैं कितने भारतीय ?
सफ़ेद नहीं बल्कि काला होता है इस जानवर का दूध, बच्चे को देती है 1 साल में जन्म?
क्या आपके कपड़ों में भी होते है जरुरत से ज्यादा छेद, तो राहु दे रहा है ऐसे संकेत?