गलत चालान से पाएं छुटकारायदि आपके वाहन का किसी कारणों से गलत चालान कट गया है तो घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। अब आप इस चालान को चुनौती दे सकते हैं।
पुलिस हेल्पलाइन और थाना बनेंगे सहाराचालान कैंसल कराने के लिए आप पुलिस हेल्प लाइन की सहायता भी ले सकते हैं। इसके अलावा इसकी सूचना नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को भी दें।
सुनवाई नहीं तो और भी हैं विकल्पइन जगहों पर भी आपकी शिकायत नहीं सुनी गई तो आपके पास विकल्प है कि आप अदालत में इसको चैलेंज करें।
कोर्ट में भी कर सकते हैं चैलेंजकोर्ट में आपको बताना होगा कि आपकी ओर से कोई भी गलती नहीं की गई है या उस दिन और जगह वहां वह थे ही नहीं।
सीसीटीवी भी बनेगा सहाराओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे गाड़ी रोकने जैसे नियमों के उल्लंघन की जानकारी सीसीटीवी से भी मिल जाती है।