A view of the sea

गलत चालान से पाएं छुटकारा यदि आपके वाहन का किसी कारणों से गलत चालान कट गया है तो घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं।  अब आप इस चालान को चुनौती दे सकते हैं।

पुलिस हेल्पलाइन और थाना बनेंगे सहारा चालान कैंसल कराने के लिए आप  पुलिस हेल्प लाइन की सहायता भी  ले सकते हैं। इसके अलावा इसकी सूचना नजदीकी ट्रैफिक पुलिस  स्टेशन  को भी दें।

सुनवाई नहीं तो और भी हैं विकल्प इन जगहों पर भी आपकी शिकायत नहीं सुनी गई तो आपके पास विकल्प है कि आप अदालत में इसको चैलेंज करें।

कोर्ट में भी कर सकते हैं चैलेंज कोर्ट में आपको बताना होगा कि आपकी ओर से कोई भी गलती  नहीं की गई है या उस दिन  और जगह वहां वह थे  ही नहीं।

सीसीटीवी भी बनेगा सहारा ओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे गाड़ी रोकने जैसे नियमों के उल्लंघन की जानकारी सीसीटीवी से भी मिल जाती है।

ये भी देखें