जब भी किसी महामारी का नाम सुनो तो पूरे रोंगढे खड़े हो जाते और COVID 19 की याद आ जाती है जिसने न जाने कितने लोगों की जिंदगी को तहस नहस कर के रख दिया।
अगर इतिहास को पलट के देखा जाए तो 1817 में हैजा,1918 में स्पेनिश फ्लू और साल 2020 में कोविड 19 जिसके चपेट से दुनिया का कोई देश नहीं बच पाया और ना जाने लाखों-करोड़ों की जान चली गई।
आपको बता दे कि, 2025 में होने वाली बीमारी को लेकर अभी से चेतावनी दी जा रही है,और इसे संबंधित रिपोर्ट भी सामने आ रही है।
2025 मे कुछ बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं,जिसमे से एचआईवी और ट्यूबरक्यूलोसिस के साथ ही साथ इन्फ्लूएंजा वायरस का नान भी शामिल है।
आपको बता दे कि, इनके कारण हर वर्ष लगभग 20 लाख लोगों की मौत हो जाती है। ये एक चिंता का विषय बना हुआ है।
न्फ्लूएंजा वायरस समूहों में तेजी से फैलने वाली बीमारी है,यह वायरस जंगली और घरेलू पक्षियों दोनों रूप से फैलता है।
बता दे कि,इन्फ्लूएंजा A का स्वरूप एच5एन1 है, जिसे “बर्ड फ्लू” के नाम से भी जाना जाता है।
बता दे कि यह वायरस कई अमेरिका के कई राज्यों में डेयरी मवेशियों को संक्रमित कर रहा है और इस वर्ष अमेरिका में इसके 61 मामले भी आ चुके हैं।
मनुष्यों के बर्ड फ्लू से संक्रमित, मृत्यु का दर 30 प्रतिशत है।