A view of the sea

महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, ये 10 तस्वीरें देख कहेंगे वॉव 

प्रयागराज में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ हो रहा है।

महाकुंभ से कई अद्भुद तस्वीरें सामने आ रही हैं। करोड़ों साल पहले कुंभ से गिरे अमृत की तलाश में न जानें कितने श्रद्धालुओं का तांता गंगा-यमुना सरस्वती के तट पर उमड़ रहा है। 

कुम्भ के मेले में श्रद्धालुओं के डुबकी लगाते ही त्रिवेणी संगम की बूंदें ऐसी छलक रहीं हैं जैसे कुंभ से अमृत निकल रहा हो। 

मंगलवार को अखाड़ों के साधुओं ने महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया है। इस मौके पर करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।

महाकुम्भ में भाले और तलवार चलाने से लेकर जोश के साथ डमरू बजाने तक, नागा साधुओं का प्रदर्शन सदियों पुरानी परंपराओं का जीवंत उत्सव बयां कर रहा था।

महाकुंभ 2025 में न सिर्फ पुरुष नागा साधु बल्कि महिला नागा साधु भी बहुत बड़ी संख्या में डुबकी लगाने के लिए पहुंची हैं। 

महाकुंभ में कुल तेरह अखाड़े हिस्सा ले रहे हैं। जिस समय अमृत स्नान हुआ उस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियाँ से बारिश की गई थी।

महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर चेतनगिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज में हर 12 साल में पूर्ण कुंभ का आयोजन होता है, लेकिन 12 पूर्ण कुंभ के बाद 144 साल में एक बार महाकुंभ होता है।

उन्होंने आगे कहा, इस पवित्र महाकुम्भ के आयोजन में हिस्सा लेना श्रद्धालुओं के लिए एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है। महानिर्वाणी अखाड़े के 68 महामंडलेश्वर और हजारों साधुओं ने अमृत स्नान में भाग लिया।

ये भी देखें