Nov 27, 2024
Shubham Srivastava
करोड़ों
में आता है एक प्राइवेट जेट, एक उड़ान का खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश
आकार, रेंज, मॉडल और सुविधाओं के आधार पर, एक
निजी जेट $2 मिलियन से लेकर $100 मिलियन की कीमत में मिलता है।
प्राइवेट जेट रखना काफी खर्चीला होता है, इसका नियमित रखरखाव और ऑन-ग्राउंड डाउनटाइम का खर्चा उठाना होता है
।
बता दें कि सिर्फ टायर बदलने में $2,000 से $3,000 यानी डेढ़ से ढाई लाख रुपये का खर्च आ सकता है।
इसके अलावा हैंगर में पार्किंग, क्रू की सैलरी और एयरक्राफ्ट इंश्योरेंस में भी खर्चा आता है।
वैसे घंटे के हिसाब से भी रेंट पर प्राइवेट जेट मिल जाते हैं, इनकी कीमत एक लाख से लेकर 9 लाख
रुपये प्रतिघंटा के हिसाब होती है।
8 यात्री सीटों वाले एक सुपर लाइट जेट को चलाने में प्रति घंटे लगभग 315,000 रुपये का खर्च आता है।
10 यात्री सीटों वाले एक भारी जेट को चलाने में प्रति घंटे लगभग 720,000 रुपये खर्च होते हैं।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन