हम आज आपको भारत में मौजूद एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें कई बार हीरा बहकर आता है।
किसी भी नदी में हीरा मिलना, बहुत बड़ी बात होती है। लेकिन आज हम आपको जिस नदी के बारे में बताने वाले हैं, उस नदी में हीरा पाकर कई लोग मालामाल हो चुके हैं।
यह नदी बुंदेलखंड के पन्ना जिले में है। ये अजयगढ़ तहसील से निकलने वाली रुन्झ नदी है। ग्रामीण लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह नदी सैलाब के साथ हीरे बहाकर भी लाती है।
आखिरी बार 2 साल पहले एक किसान को यहां पर 72 कैरेट का हीरा मिला था। जिसकी खबर फैलने पर हजारों की संख्या में लोग हीरा तलाशने के लिए पहुंच गए थे.
बता दें कि वन विभाग ने इस इलाके में ग्रामीणों के आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। फिर भी यहां पर लोग चोरी छुपे नदी के किनारे पहुंच ही जाते हैं.