ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने जानवर जिसका आधार कार्ड बना सकते हैं उसका नाम कोआला है!
इस जानवर की हाथों की उंगलियां हम इंसानों की उंगलियों जैसी ही होती है !
इस कोआला नाम के जानवर हाथों की उंगलियों के फिंगर प्रिंट भी ले सकते हैं !
ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले इस कोआला नाम के जानवर के फिंगरप्रिंट इंसानों के फिंगरप्रिंट मिलते जुलते हैं!
अगर इस जानवर के फिंगरप्रिंट लेकर इसका आधार कार्ड बनाया जाए तो जरूर बन सकता है!
कोआला नाम का यह जानवर ऑस्ट्रेलिया में वृक्षों पर रहता है!
कोआला शाकाहारी जानवर है एवं यह ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण एवं पूर्वी तटों पर मिलता है!
कोआला सफेद भालुओं की तरह दिखने वाला जानवर है और यह शाकाहारी होते है तथा यह पानी नहीं पीते हैं !