A view of the sea

आमिर खान ने 58 की उम्र में बदला लुक क्या नई फिल्म का है संकेत

सुपरस्टार आमिर खान इन दोनों फिल्मों से ब्रेक ले चुके हैं और पैपराजी की कैमरे से भी दूर रहते हैं

लेकिन बीती रात अमीर को फिल्म मेकर आशुतोष गौवारिकर की बर्थडे पार्टी में सपोर्ट किया गया। यहां पर आमिर का लुक काफी हैरान करने वाला लगा

58 साल के आमिर एकदम नए अवतार में नजर आ रहे थे उनका नया हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

आमिर हमेशा की तरह कैजुअल आउटफिट में दिखे जिसमें व्हाइट एंड ब्लू स्ट्रिप्स शर्ट कुर्ता और मैचिंग ब्लू एथेनिक ट्राउजर शामिल थे

इसके साथ ही एक्टर ने अपने लुक को लेदर जूतों के साथ पूरा किया था

आमिर के नए लुक को अब मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं जिसमें यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद आमिर जल्दी फिल्मों में वापसी कर सकते हैं  लेकिन इनमें से कई का कहना यह भी है कि आमिर पर फ्लॉप फिल्मों का असर हो गया है

ये भी देखें