5 दिन में 5 करोड़ की कमाई से भी पीछे रही अभिषेक बच्चन की घूमर
अभिषेक बच्चन और सैयामी खैर की घूमर को तारीफें तो खूब मिल रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिरती नज़र आ रही है।
18 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई 'घूमर' 6 दिन में 5 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई है। इस कमाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन की एक और फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गई है।
तमाम क्रिकेटर्स ने घूमर की तारीफ की थी और इसे देखने की अपील की थी, लेकिन बावजूद इसके घूमर दर्शकों के थिएटर तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है।
फिल्म के बुधवार यानी आज की कलेक्शन की बात करें तो sacnilk की खबर के मुताबिक फिल्म 33 लाख की कमाई कर लेगी। जिसके बाद फिल्म का 6 दिनों का कलेक्शन 4.41 करोड़ होगा।
हर दिन के कलेक्शन पर नज़र डालें तो फिल्म ने पहले दिन (फ्राइडे) 85 लाख का बिजनेस किया था, दूसरे दिन फिल्म ने 1.1 करोड़ कमाए थे।
वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ की कमाई थी, लेकिन इसके बाद फिल्म का कलेक्शन घटता ही चला गया। चौथे दिन (मंडे) फिल्म ने सिर्फ 34 लाख का बिजनेस किया।
पांचवें दिन फिल्म ने 37 लाख का बिजनेस किया। वहीं छठे दिन फिल्म ने सिर्फ 33 लाख रुपए कमाए। अगर फिल्म इसी राफ्तार से चलती रही तो घूमर की कहानी जल्दी ही खत्म होती नज़र आ रही है।