A view of the sea

सांपों के पास क्या सच में होती है नागमणि? सच्चाई पर नहीं होगा आपको यकीन

पौराणिक लोक कथाओं के अनुसार नाग के पास एक मणि होती है।

इस मणि में कई प्रकार की दिव्य शक्तियां होती हैं।

माना जाता है कि यह मणि जिस भी व्यक्ति के पास होती है उसकी किस्मत बदल जाती है।

लेकिन आज भी नागमणि का सच एक रहस्य बना हुआ है।

जीव वैज्ञानिक के अनुसार, नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती है, नागमणि एक काल्पनिक धातु है।

कुछ पौराणिक कहानियों में नागमणि का जिक्र मिलता है।

वृहत्ससंहिता में भी नागमणि के गुणों का जिक्र मिलता है।

वराहमिहिर ने वृहत्ससंहिता में बताया है कि जिस राजा के पास भी नागमणि होती थी, वह शत्रुओं पर हमेशा विजय प्राप्त करता था।

बस इतना ही नहीं ऐसे राजाओं के राज्य में हमेशा समय पर वर्षा होती थी और प्रजा भी हमेशा खुश रहती थी।

ये भी देखें