सुबह चेहरे की सूजन से हैं परेशान? अपनाइए मलाइका अरोड़ा के ये सिंपल हैक्ससुबह चेहरे की सूजन से हैं परेशान? अपनाइए मलाइका अरोड़ा के ये सिंपल हैक्सरात भर फ्लूइड शिफ्ट होने के कारण कई लोगों को सुबह उठने के बाद चेहरे पर सूजन महसूस होती है.सुबह चेहरे पर सूजन आम बात हैसाइनस की सेंसिटिविटी वाले लोगों को ICE ट्रीटमेंट से असहज महसूस हो सकता है.बर्फ सबके लिए नहीं हैकानों के आसपास हल्का दबाव अक्सर सेल्फ-केयर रूटीन में इस्तेमाल किया जाता है.हल्का दबाव डालेंकुछ लोग सुबह के रूटीन के हिस्से के तौर पर कुछ देर के लिए सॉफ्ट बैंड का इस्तेमाल करते हैं. रबर बैंड ट्रिकआप इस रूटीन को फॉलो करते हुए अपनी सामान्य एक्टिविटीज जारी रख सकते हैं.आजादी से घूमें-फिरेंपानी पीना आमतौर पर सुबह के ताजगी भरे रिवाजों में शामिल होता है.हाइड्रेशन भी जरूरी हैइन आदतों को लगातार करना इस बात पर निर्भर करता है कि आपके रूटीन के लिए क्या आरामदायक लगता है.